
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर वाया फुलवरिया मैरवा मुख्य मार्ग स्थित सोहनपुर बजार पश्चिम किनारे पर जहां से नव निर्माणाधीन बाईपास सड़क के अलग हो रहा है वहीं से पुरानी सड़क जो कि सोहनपुर बजार के तरफ अन्दर से हो कर जाती है वहीं एक पेट्रोल से भरे टैंकर के पलट जाने से बाल बाल एक बड़ा हादसा टल गया ।
बताते चलें कि सोहनपुर बजार से पश्चिम में जहां से बजार के उत्तर तरफ से बाईपास सड़क का नव निर्माण एवं निकासी हुआ है वहीं से सोहनपुर बीच बजार से हो कर जाने वाले पुराने मुख्य मार्ग के दक्षिण पटरी पर एक बड़ा पेट्रोल से भरा टैंकर अचानक पलट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं प्रत्यक्ष दर्शी एवं स्थानीय जनता इस घटना को लेकर काफी चिंतित दिखे किंतु समय रहते अग्नि–समन कर्मी एवं स्थानीय बनकटा पुलिस ने बाईपास सड़क के समीप सोहनपुर बाजार के निकट घटित टैंकर पलटी होने के घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक राहत बचाव एवं अन्य उपाय एहतियात के तौर पर किए। यह घटना सोहनपुर के टांडी टोला के पास की है।