स्थानीय लोगों ने बुझाई लपटें पुलिस मौके पर; कोई हताहत नहीं
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार को एक मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मकान से धुआँ उठता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बाल्टियों व पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर के समय मकान के एक हिस्से से अचानक धुआं दिखाई दिया, कुछ ही देर में आग तेज हो गई। पड़ोसियों ने आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाया और मिलकर आग बुझाने में जुट गए। मौके की स्थिति देखते हुए पुलिस ने भी क्षेत्र को सुरक्षित कराया और भीड़ को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि घर के कुछ सामान जलकर क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि बड़ी घटना होने से बचाव हो गया।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु के कारण लगी होगी। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है। पुलिस का कहना है कि आग पर समय रहते काबू पा लेने के कारण बड़ा नुकसान टल गया। मौके की परिस्थितियों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
