Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत...

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम भावल खेड़ा से 10 वीं की परीक्षा देकर बाईक से लौट रहे छात्र के ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी जबकि तीन छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दसवीं की परीक्षा देकर बाइक से चार छात्र घर वापस आ रहे थे कि,अचानक ट्रेक्टर की चपेट में आने से चारो छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए,आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए, चारो को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 छात्रों का इलाज जारी है।
सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र प्रज्ञान,रमन,सचिन,और प्रिंस रस्तोगी दसवीं की पढ़ाई करते थे, जो 2023 कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में, दसवीं की परीक्षा दे रहे थे,और परीक्षा देकर घर जा रहे छात्रों की बाइक को, नशे में धुत ट्रेक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे सभी छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे, छात्र प्रिंस रस्तोगी, घंटाघर निवासी की मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । आपको बता दें कि यह सभी छात्र शाहजहांपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे, और इनका सेंटर भावल खेड़ा में स्थित रामदत्त पंचायत राज इंटर कॉलेज में गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments