July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी ठोकर हुई मौत

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ में गुरुवार की दोपहर एक ट्रक ने स्कूल से लौट रही 16 वर्षीय छात्रा को ठोकर मार दिया, छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रेनू पुत्री उमेश मूलत : बिहार राज्य के पंचदेवरी के समीप स्थित सिरसिया गांव की निवासी थी। वह अपनी मां अंजू व भाई बहनों के साथ बरवाराजापाकड़ के सपही बरवा में अपने नाना के घर रहती थी और यहीं एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी। वह गुरुवार को दोपहर बाद साइकिल से वापस घर आई। ज्योही सड़क पर साइकिल से उतर कर घर की तरफ मुड़ी कि पश्चिम दिशा से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दाईं पटरी पर आ गया। ट्रक की ठोकर से रेनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कुछ समय तक ग्रामीणों की भीड़ के कारण जाम लग गया। पुलिस ने जाम हटवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
शव का पंचनामा बनवा पीएम के लिए भेज दिया। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।