बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र की हुई पिटाई!
जिसकी नाम जद तहरीर थाना पयागपुर में छात्र शिवम शर्मा पुत्र गया प्रसाद शर्मा निवासी परसिया दपौली की तरफ से दिया गया है!
शिवम शर्मा ने बताया कि रविवार को परसिया दपौली व मंगराईच पुरवा थाना विशेश्वरगंज के बीच क्रिकेट का खेल हुआ था! जिसमें मगराईचपुरवा के खिलाड़ी हार गए थे उसी के खुनस में सोमवार को रास्ते में रोक कर मंगराईच पुरवा के खिलाड़ियों ने कक्षा 10 की छात्रा शिवम शर्मा की पिटाई कर दिया! शिवम शर्मा ने तीन लोगों को नाम जद करते हुए स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है!
More Stories
घरों के सामने मछली,मुर्गा बेचने पर शिकायत
नहीं हुआ सेमीफाइनल खराब मौसम ने कोलकाता और झारखंड को बराबरी पर रोका
एफआरसीटी के नव मनोनीत जिला पदाधिकारियों का हुआ स्वागत