August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हवाई अड्डा स्थापना की दिशा में बढ़ा कदम, शासन ने दी प्री-फिजिबिलिटी स्टडी की अनुमति

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l बलिया के लिए बड़ी सौगात की संभावना बनती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश शासन के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बलिया में हवाई अड्डा स्थापित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए अब प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एस.एम. गोयल द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राजीव गांधी भवन, सफदरजंग, नई दिल्ली को संबोधित पत्र में बलिया जिले में हवाई अड्डा स्थापना हेतु आवश्यक प्रारंभिक सर्वेक्षण व अध्ययन कराकर उसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में उल्लेख है कि नागरिक उड्डयन निदेशालय के पत्र संख्या 114/नागोउ0विवि/8070 विविध/2025 दिनांक 24 जुलाई 2025 के आधार पर यह निर्णय लिया गया है, जिसमें बलिया में हवाई अड्डा स्थापित किए जाने के प्रस्ताव की पुष्टि की गई थी।
इसके साथ ही जिलाधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया है कि इस प्रक्रिया में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराएं। यह पहल न केवल बलिया जिले बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है। हवाई संपर्क की सुविधा मिलने से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलने की पूरी संभावना है।