बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन आधुनिक बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण की गति तेज करने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अधिकारियों के अनुसार 48 करोड़ 28 लाख की लागत से तैयार हो रही यह महत्वाकांक्षी परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। डीएम ने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और स्पष्ट किया कि मानकों से समझौता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजना पूरी होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा मिलेगा। निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।