Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorized25 दिसंबर तक विशेष अभियान, हर पात्र का बनेगा आयुष्मान कार्ड

25 दिसंबर तक विशेष अभियान, हर पात्र का बनेगा आयुष्मान कार्ड

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शेष पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बताते हुए सभी संबंधित विभागों को अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार जनपद में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे पात्र परिवार हैं, जिनके सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं। कई परिवारों में केवल एक या दो सदस्यों का ही कार्ड बना है, जबकि शेष सदस्य योजना से वंचित हैं। ऐसे में इस विशेष अभियान के दौरान प्रत्येक पात्र परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल सके। पात्र लाभार्थी आयुष्मान ऐप, सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों तथा जन सेवा केंद्रों के माध्यम से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर बृहद शिविर लगाए जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितबड़ागांव (ग्राम पंचायत उसरौली), ब्लॉक सोहाव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह/ब्लॉक बांसडीह सभागार भवन, ग्राम पंचायत छाता, ब्लॉक दुबहड़ सहित अन्य स्थान शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने नजदीकी शिविरों पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments