गौतम बुद्ध नगर(राष्ट्र की परम्परा)
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो अपना कई फर्जी नाम रखकर तथा पत्रकार का धौंस दिखाकर बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर पैसे वसूलता था। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से आई कार्ड, प्रेस माईक तथा वीजटिग कार्ड आदि बरामद किया है।
इस संबंध में डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 26 मई को एक बेरोजगार युवक योगेन्द्र द्वारा थाना सेक्टर-63 पुलिस को सूचना दी गई थी कि अभियुक्त वसीम अहमद उर्फ रविन्द्र शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अपना नाम बदलकर सेक्टर-81 नोएडा में अपना ऑफिस खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे धोखाधड़ी की गयी थी।
डीसीपी ने कहा कि बुधवार को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर विभिन्न कंपनियों में नौकरी का झांसा देने वाले पत्रकार वसीम अहमद उर्फ रविन्द्र शर्मा उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी उर्फ रोहित कुमार उर्फ रोहित चन्देला उर्फ राहुल भाटी पुत्र नासिर हुसैन को बहलोलपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 240 विजिटिंग कार्ड, 85 इंटरव्यू फॉर्म, 02 बुकलेट(जॉब से सम्बन्धित), 20 ट्रैनिंग लेटर, 02 जॉइनिंग लेटर, 01 माईक आईडी, ऑफिस के नाम के पम्पलेट, 01 मुहर, घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, 840 रूपये व सीजशुदा कार वैगनार बरामद की गयी है।
डीसीपी ने जानकारी दी कि अभियुक्त वसीम अहमद द्वारा करीब 06 माह से सेक्टर-81 में अपना ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवाओं को Samsung, Oppo, Vivo, Haier, LG आदि की कंपनियों में नौकरी दिलानें के नाम पर रुपये लेकर ठगा जाता था। अभियुक्त द्वारा अपने यू-ट्यूब चैनल- TODAY Jobs Noida पर विज्ञापन किया जाता था, जिससे बेरोजगार युवा विज्ञापन देखकर विभिन्न राज्यों से नौकरी की तलाश में सेक्टर-81 में स्थित ऑफिस में आते थे।
अभियुक्त द्वारा बेराजगार युवाओं से रजिस्ट्रेशन व फाइल चार्ज के रुप में धन अर्जित किया जाता था फिर उनका फर्जी इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्त पत्र प्रदान कर Samsung, Oppo, Vivo, Haier, LG आदि की कंपनियों में भेज दिया जाता था।
युवाओं द्वारा वहां पर नौकरी न मिलने के बाद अभियुक्त को जब फोन लगाया जाता था तो अभियुक्त द्वारा फोन बंद कर लिया जाता था।
ठगे गए युवक जब ऑफिस जाकर रुपये वापस की मांग करते थे तो अभियुक्त द्वारा बहाना बनाकर टाल मटोल किया जाता था एवं अपने आपको पत्रकार बताकर डराकर युवकों को भगा देता था।
डीसीपी श्री अवस्थी ने कहा कि वसीम अहमद द्वारा अपना नाम बदल-बदलकर अभी तक करीब 150 लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है। इसी तरह अभियुक्त द्वारा एक युवक योगेन्द्र को भी नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस-100 रुपये व फाइल चार्ज -1500 रुपये लिये थे व वापस रुपये मांगने पर गाली गलौज व धमकी दी थी। अभियुक्त वसीम अहमद वर्ष 2024 में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में थाना सेक्टर-49 से जेल जा चुका है। अभियुक्त के ऑफिस में 02 युवतियां कार्यरत है, जिन्हें अभियुक्त द्वारा 12-12 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।
श्री अवस्थी ने कहा कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल