
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र के बघौचघाट टोला अहिरौली में शनिवार रात 12:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग से घर में रखा नगदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।मौके पर पहुंचे आसपास के लोग एवं पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
बघौचघाट टोला अहिरौली निवासी लखीचंद प्रसाद पुत्र स्व धरीक्षन एवं रामचंद्र पुत्र स्व धरीक्षन अपने मकान में सफाई का काम लगाए हैं जिससे घर का सारा सामान घर से कुछ दूर अपने गोठा पर बना टीन शेड के घर में रखे थे। शनिवार रात करीब 12:00 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई जिससे घर में रखा एक मोटरसाइकिल,चार साइकिल, सिलाई मशीन,कपड़ा ,चार बखार गेहूं, गैस सिलेंडर, चूल्हा ,डेकोरेशन के समान,टेंपो का सामान एवं कपड़े आदि समेत दैनिक जरूरत के सभी सामान जलकर राख हो गया।आग की लपट इतना तेज था कि आसपास के लोग समेत मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।पीड़ित महेश प्रसाद पुत्र रामचंद्र,उमेश प्रसाद एवं नरसिंह प्रसाद पुत्र स्व लखीचंद ने बताया कि जमीन लिखवाने के लिए पहले से रुपए एवं फल,फ्रूट,सब्जी बेचकर कुल नगद डेढ़ लाख रुपए बॉक्स में रखा था ।

जो जलकर राख हो गया।आग की लपट इतना तेज था कि निकाल नहीं पाए। हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मदन मोहन राय ने बताया की आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आपको बुझाया गया घटना में काफी नुकसान हुआ है।
More Stories
प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू, 10 जनवरी तक चलेगा
जहां भाव और भावना हो वहां स्वयं ईश्वर को भी भक्त के अनुरूप ही प्रकट होना पड़ता है
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…