मध्यप्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। धार जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। कुक्षी क्षेत्र के ग्राम आली के धूलबयड़ी फल्या में शुक्रवार सुबह एक सनकी युवक ने पांच वर्षीय मासूम का सिर उसकी मां के सामने ही बेरहमी से काट डाला। इस निर्मम वारदात को देख मां चीखती-चिल्लाती रह गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल ले जाते समय आरोपी ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
ऐसे हुआ दर्दनाक हत्याकांड
घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब कालू सिंह की पत्नी सोना घर का काम कर रही थी और बेटा विकास आंगन में खेल रहा था। अचानक आलीराजपुर जिले का रहने वाला युवक महेश मायड़ा बाइक से वहां पहुंचा और घर में घुसते ही दीवार पर टंगा धारदार फालिया उठाकर मासूम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि बच्चे की गर्दन धड़ से अलग हो गई। बच्चे की मां जब बचाने दौड़ी तो उस पर भी हमला करने की कोशिश की गई।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, आरोपी की मौत
सोना की चीखें सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी की मानसिक हालत थी खराब
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महेश मायड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह अलीराजपुर जिले के जोबट बागदी का निवासी था और बीते कुछ दिनों से घर से लापता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़ित परिवार के बीच न तो कोई जान-पहचान थी और न ही रंजिश।
पुलिस की कार्रवाई
धार एसपी मयंक अवस्थी ने इस घटना को बेहद हृदय विदारक बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी की मौत के पीछे ग्रामीणों की पिटाई कारण है या अन्य वजह, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं।