Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, लापरवाही पर...

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग एवं प्राप्तांकों के आधार पर जनपद की विकास योजनाओं, निर्माण कार्यों और आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर कमजोर प्रदर्शन करने वाले विभागों को चेताते हुए कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खराब रैंकिंग वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को कार्यों में गुणात्मक प्रगति लाने व बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सूर्य घर योजना, आवास योजना (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, फैमिली आईडी, ऑपरेशन कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन, निपुण परीक्षा आंकलन, और मध्यान्ह भोजन योजना सहित प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी संस्थाओं जैक्शन व मेघा फर्म को निर्देशित किया गया कि जहां भी जलापूर्ति शुरू हो चुकी है, वहां प्रत्येक घर में नल कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की नियमित जांच, चारा-पानी की व्यवस्था और गोवंशों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उनके कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने पर जोर दिया गया।
फैमिली आईडी निर्माण को मिशन मोड में चलाने तथा खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि कोई संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न आए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ता को सुनना और निस्तारण के परिणाम से अवगत कराना भी अनिवार्य किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

http://ce123steelsurvey.blogspot.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments