
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर जनपद के विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन कर रहे विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि रैंकिंग में गिरावट के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन विभागों को मिली चेतावनी:
विद्युत विभाग, ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग की प्रगति पर असंतोष जताते हुए डीएम ने कार्यों में त्वरित सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना में शून्य प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई।
फैमिली आईडी योजना पर विशेष नाराजगी: डीएम ने खड्डा एवं कप्तानगंज क्षेत्र में पिछले दस दिनों में एक भी फैमिली आईडी न बनने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में जिला पूर्ति अधिकारी और बीएसए को सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। जल जीवन मिशन और अन्य परियोजनाएं: ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता, जल निगम को फटकार लगाई गई। साथ ही, नई सड़कों के निर्माण, पर्यटन, ऋण वितरण एवं वसूली, स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं, ई-ऑफिस प्रणाली, जीरो पावर्टी कार्यक्रम, सामूहिक विवाह, जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि आदि की भी विस्तार से समीक्षा की गई।सख्त निर्देश:
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। लंबित मामलों का तत्काल निपटारा सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर डीएफओ, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर — रामलक्षन चौकी क्षेत्र में मची सनसनी
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश