Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatविकसित भारत पर निकाली गई शोभा यात्रा, सांसद का हुआ स्वागत

विकसित भारत पर निकाली गई शोभा यात्रा, सांसद का हुआ स्वागत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ब्लाक नवाबगंज के कस्बे में विकसित भारत संकल्प अभियान आत्मनिर्भर भारत यात्रा में आनंद गोंड का हनुमान मंदिर प्रांगण व भाजपा कार्यकर्ता बेचेलाल जयसवाल के आवास पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद आनंद गोंड व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम मे जीएसटी 2.0 को लेकर कस्बे मे पदयात्रा निकाल कर दुकानदारों व व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी मे हुई नई सुधारों के सम्बन्ध मे अवगत कराया। उन्होने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत देश मोदी सरकार के नेतृत्व मे लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा की जीएसटी के सुधार से सबसे पहले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। आम आदमी के जेब पर बढ़ रहे बोझ को सरकार ने कम किया है। साथ ही व्यापारियों को भी काफी सहूलियत मिली है। सांसद ने कहा की आयात व निर्यात मे भी व्यापारियों को आसानी हुई है। रणविजय सिंह ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा की उपभोक्ताओं को भी जीएसटी के सुधारों से अवगत करायें। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/strict-action-will-be-taken-against-those-flying-drones-without-permission-police-station-head/

भाजपा कार्यकर्ता बेचेलाल जयसवाल के आवास पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सांसद आनंद गोंड ने हनुमान मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा पंडाल पूजा अर्चना किया ‌इस दौरान , ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,आशीष पांडेय , बेचेलाल जयसवाल, पिंटू गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, बलवंत सिंह,सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments