December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
शोभा यात्रा रविवार को रसड़ा से चलकर सिकन्दरपुर होते हुए, बेल्थरारोड़ के रास्ते पुनः रसड़ा के लिये चल दिया। सिकंदरपुर सीमा में पहुंचते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों द्वारा टड़वा मोड़ पर रोक कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में आगे आगे चल रहे जिला प्रचारक अनुज एवं खंड कार्यवाह सतीश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सड़क पर रोक के पुष्प वर्षा की शोभायात्रा में चल रहे गाड़ियों के काफिले पर अच्छे-अच्छे राम धुन बज रहे थे, इस अवसर पर सिकंदरपुर के नगर मोड़ पर मनोज कुमार मोदनवाल के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नवरत्नपुर नवानगर बंसी बाजार मालदा आदि जगहों पर रोक करके हिंदू कार्यकर्ताओं स्वागत किया गया, इस अवसर पर लक्ष्मण पांडेय मृत्युंजय तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।