नायब तहसीलदार पिपराइच डॉक्टर भागीरथी सिंह ने कराया पंचनामा
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मुंह जीभ में कैंसर से पीड़ित विचाराधीन बन्दी अजय साहनी का गुरुवार को जिला चिकित्सालय में मौत हो गई, नायब तहसीलदार ने पंचनामा कराए। पिपल ढांडा घटही माता मंदिर कूड़ाघाट निवासी अजय साहनी को कैंट थाना में 597/ 21 धारा 326 क 307 में दर्ज मुकदमा में सीजेएम कोर्ट ने 17 सितम्बर 2021 को कारावास की सजा सुनाई थी, तभी से जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी अजय साहनी पुत्र शिवनाथ साहनी उम्र लगभग-45 वर्ष को मुंह जीभ में कैंसर हो गया था, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। किंतु गुरुवार को अंतिम सांसलिया,जिसकी सूचना जेलर ने जिला अधिकारी को दिया कि हमारा एक कैदी गुरुवार को जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस लिया है। जिसकी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पंचनामा कराया जाए। जिला अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार पिपराइच डॉक्टर भागीरथी सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक अजय साहनी का पंचनामा कराकर परिवार जनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि