Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाने से डाक देकर वापस जा रहे पुलिसकर्मी पर हमला मनबढ़ो ने...

थाने से डाक देकर वापस जा रहे पुलिसकर्मी पर हमला मनबढ़ो ने वर्दी फाड़ी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मेडिकल चौकी के दो पुलिसकर्मी को बृहस्पतिवार की रात मनबढ़ो ने जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें एक सिपाही का होठ कट गया दूसरे साथी सिपाही की वर्दी फट गई। दोनों सिपाही डाक थाने पर देकर कर के गुलरिहा थाने के पीछे स्थित आवास पर बाइक से जा रहे थे, रात नौ बजे के करीब एक युवक अचानक पुलिस की बाइक के सामने आ गया जिसके बाद युवक के साथी ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया। आरोपितों को थाने लाते समय भीड़ से निकला एक युवक सिपाही पर हमला कर भाग निकला। गुलरिहा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,मेडिकल चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे डाक लेकर गुलरिहा थाने गए थे। थाने के पीछे एक भंडारे से तीन से चार युवक वापस थाने की तरफ आ रहे थे,डाक देकर दोनों सिपाही थाने के पीछे बंजरहा स्थित आवास पर जा रहे थे। अचानक एक युवक बाइक के सामने आ गया, जिससे नाराज युवक के साथियों में से एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दी। जिसके बाद दोनों सिपाहियो ने आरोपितों को पकड़कर थाने ला रहे थे। थाने से महज 20 मीटर पहले आरोपितों के घर वाले पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ का सहारा लेते हुए एक युवक ने सिपाही पर जानलेवा हमला कर भाग निकला, जिससे सिपाही का होठ फट गया। वही भीड़ में किसी ने दूसरे सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इतने में गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन आरोपितों को हिरासत में ली। सिपाही की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित सत्यम,शिवम व साहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा 110,115(2),121(1) व 132 में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments