
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । कोतवाली क्षेत्र के बभनौली निवासी एक युवक की छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।युवक कुछ दिन पूर्व ही गांव से अपने एक मित्र के साथ वहां नौकरी करने गया था।
बभनौली निवासी प्रेमचंद यादव उर्फ खुरखुर यादव पुत्र स्वर्गीय कामेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष घर की गरीबी देख कर क्षेत्र के ही पकड़ी लाला के एक युवक के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौकरी करने कुछ दिन पूर्व ही गया था।वहां दो दिन पूर्व सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया।जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इसकी सूचना जब गांव पहुंची तो विधवा मां का रोते रोते बुरा हाल हो गया। शुक्रवार को दोपहर जब युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजन दहाड़ मार कर रोने लगी ।युवक की अभी शादी नही हुई थी।देर शाम उसका दाह संस्कार भागलपुर के कालीचरण घाट पर कर दिया गया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार