Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहैदराबाद कमाने गये व्यक्ति की हुई मौत

हैदराबाद कमाने गये व्यक्ति की हुई मौत

रात्रि में भोजन के बाद अपने कमरे में सोने गया व्यक्ति सोया ही रह गया

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप टोला श्रीरामपुर निवासी सुदेशी साहनी पुत्र शेषमन साहनी उम्र 40 वर्ष जो हैदराबाद मे पेन्ट के ठेकेदारी का काम करता था। करीब 25 दिन पहले वह घर से हैदराबाद गया था। बीते सोमवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे मे सोया और सोया ही रह गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब देर तक वह नही जगा तो कुछ मजदूर उसे जगाने के लिए उसके कमरे पर गए लेकिन वह अपने विस्तर पर मृत पड़ा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मौत की खबर सुन कर घर मे कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर गुरुवार की देर रात हैदराबाद से गांव लौटे। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने दाह संस्कार किया।
मृतक सुदेशी साहनी का शव घर पहुंचते ही पत्नी गीता, पुत्री मधु 13 वर्ष महिमा 10 वर्ष रीमा 5 वर्ष मासूम पुत्र शिवशंकर 7 माह का रो – रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments