Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कॉर्पियो की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, ड्राइविंग सीख रहे...

स्कॉर्पियो की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, ड्राइविंग सीख रहे युवक ने मारी जोरदार टक्कर

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चेतन किशोर खेल मैदान में ड्राइविंग सीख रहे युवक की स्कॉर्पियो से टक्कर लगने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घायल का नाम शिवानंद राजभर (50 वर्ष) पुत्र स्व. किशुन राजभर है। वे जलालीपुरा चट्टी स्थित एक स्थान पर ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करते हैं। सुबह वे अपने घर से कार्यस्थल की ओर जा रहे थे, तभी मैदान में ड्राइविंग सीख रहे नौशाद अहमद (45 वर्ष) पुत्र सकूर अहमद, निवासी जलालीपुरा ने स्कॉर्पियो से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें – कमलेश तिवारी के बलिदान दिवस पर हिंदू महासभा की सिंह गर्जना, लिया ‘जेहाद मुक्त भारत’ का संकल्प

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन ने घायल को लगभग 50 से 60 मीटर तक बोनट पर घसीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग लापरवाह ड्राइविंग को लेकर आक्रोशित हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने बताया कि वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी सिकंदरपुर में खड़ा करा दिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही एम्बुलेंस पलटी, चार की मौत, एक बच्ची गंभीर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments