सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना क्षेत्र के ग्राम चक हिछौरा पोस्ट मधवापुर में सुबह टहलने जा रहे लोगो ने हिछौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर कच्ची रोड पर एक व्यक्ति का शव देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर दी 112 नंबर पर सूचना पाकर सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची जांच में लग गई इस व्यक्ति की पहचान
आकिब अहमद पुत्र समीम अहमद के रूप में हुई समीम अहमद अध्यापक थे अभी सेवा निवृत हो चुके है । समीम अहमद के अनुसार आकीब रात लगभग 11 बजे भोजन करने के बाद पिता के साथ ही था बाद में पिता अपने बिस्तर पर और पुत्र अपने बिस्तर पर सोने चला गया इसके बाद कब वह घर से निकला कब घटन स्थल पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है । आकीब के शरीर पर किसी धार दार हथियार से पेट और गले पर गंभीर वार किया गया है जिससे गला कट चुका है । घटना स्थल पर लाश के चारो तरफ खून पसरा हुआ है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही कर रही है ।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
झांकी सहित सुदामा चरित्र की कथा सुन द्रविड़ हुए श्रद्धालु
घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बिसरा गांव में घुसा पानी
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाया शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस