Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे स्टेशन देवरिया से चोरी की मोबाइल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन देवरिया से चोरी की मोबाइल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना जीआरपी देवरिया के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया करते हुए रेलवे स्टेशन देवरिया पर शान्ति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु रोकथाम जुर्म जरायम में रेलवे स्टेशन देवरिया पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं0 2/3 के पूर्वी छोर पर साईन बोर्ड के पास से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाईल विवो T2X रंग हल्का आसमानी सम्बन्धित मु०अ०सं०-11/2024 धारा 379,411 IPCभादवि बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्चय न्यायालय के आदेशो-निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया ।गिरफतार किए गए अभियुक्त का नाम राजकुमार जयसवाल पुत्र उत्तम जयसवाल निवासी ग्रा० सुमई थाना चौरा खास जिला कुशीनगर उम्र करीब 19 वर्ष है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 मो० युनूस थाना जीआरपी देवरिया, आरक्षी राजन सिंह आरपीएफ पोस्ट देवरिया,आरक्षी समीर सिंह थाना जीआरपी देवरिया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments