February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुंभ स्नान को जा रहे व्यक्ति की पोल से टकराने से हुई मौत

भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार की रात कुछ व्यक्ति अपने निजी साधन से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे कि एक व्यक्ति पोल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में पिकअप से व्यक्ति को सलेमपुर सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की रात 18/02/2025 को लगभग 08 बजे ग्राम तिलौली थाना सलेमपुर के सतीश गुप्ता पुत्र अभिमन्यु गुप्ता जिनकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। जो की थाना सलेमपुर अपने परिवार व अन्य परिजनों के साथ लोडर गाड़ी पिकअप से कुंभ स्नान करने के लिए सलेमपुर से बलिया होकर प्रयागराज जा रहे थे। भागलपुर पुल पार करते ही हाइट ब्रेकर लोहे की खंभे से टकराने से व्यक्ति की मौत हो गयी।
अभी वे लोग उभाव थाना पहुँचे थे कि भारी वाहन से बचने कर चक्कर मे लोहे के पोल से जा टकराये जिससे सतीस गुप्ता घायल हो गए, उन्हें उसी पिकप से आनन फानन में सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जब सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को लगी तो चौकी इंचार्ज डॉक्टर महेंद्र घटना स्थल पर जाकर वहां का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक इस घटना की पूर्ण पुष्टि नहीं हो सकी थी।