महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां कस्बे के वार्ड नम्बर 11 राजाजीपुरम नगर के गौरी बढेपुरवां रोड पर शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली के पहिया के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोफड़ा निवासी राजेश चौरसिया पुत्र बटकरी उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई शुक्रवार की दोपहर अपने घर से किसी कार्य से सिसवां जा रहे थे। अभी वह गौरी बढेपुरवां पहुंचे थे तभी सिसवां की तरह से बेलवा जा रही ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से राजेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन