Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरहस्यमयी ढंग से बाइक के निचे दब कर एक व्यक्ति की हुयी...

रहस्यमयी ढंग से बाइक के निचे दब कर एक व्यक्ति की हुयी मौत, पूरी रात सड़क किनारे पड़ी रही लाश

धानेपुर, गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)03 अगस्त..

थाना क्षेत्र के गौराहन डीह पुरवा गाँव के रहने वाले लालता प्रसाद अपनी बाइक से मंगलवार की शाम को बाज़ार जाने के लिए निकले, जब वे देर रात तक नही लौटे तो परिजनों ने अपने रिश्तेदार के यहां अथवा उन सभी स्थानों पर खोजबीन की जहां उठते बैठते थे किन्तु उनका कोई पता नही चल सका, सुबह उनकी लाश सड़क किनारे उन्ही की मोटर साइकिल के नीचे दबी पाई गयी।

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता और उनकी टीम ने लालता प्रसाद के ऊपर पड़ी मोटर साइकिल हटवा कर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक श्री गुप्ता के अनुसार मृतक लालत प्रसाद उम्र 55 वर्ष अपने घर की लिंक सड़क से कुछ दुरी पर किनारे एक गड्ढे में गिर गए मोटर साइकिल उन्हें ही ऊपर आ गयी, जिससे वे निकल नही पाये और उनकी मौत हो गयी।

संवादाता गोंडा…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments