July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छोटी गंडक नदी से बालू के अवैध खनन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, मचा कोहराम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।डीएम अनुनय झा केआदेश पर बालू की तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोठीभार थाना क्षेत्र के रानीपुर मझौवा गांव के समीप शनिवार की रात छोटी गंडक नदी में मुखबिर के जरिए बालू के अवैध खनन की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, खनन निरीक्षक अजीत कुमार,कोठीभार एसओ सत्येंद्र कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। एक व्यक्ति बालू का अवैध खनन कराते हुए मिला। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को छोटी गंडक नदी में बालू के अवैध खनन की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी इस पर जांच पड़ताल शुरू हुई मुखबिरों को भी लगा दिया गया था इसी बीच शनिवार की रात में मुखबिर के जरिए प्रशासन को सूचना मिली कि कोठीभार थाना क्षेत्र के रानीपुर मझौवा गांव के समीप गंडक नदी में बालू का अवैध खनन हो रहा है इस सूचना पर नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, खनन निरीक्षक अजीत कुमार, एसओ कोठीभार सत्येंद्र कुमार राय राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और एक व्यक्ति बालू खनन करते पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर विभागीय कार्यवाही किया गया। इस सम्बन्ध में निचलौल तहसील के नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया वह बालू का अवैध खनन करा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम पुजारी यादव बताया। मौके पर बालू भी बरामद हुआ है।आरोपित पुजारी यादव को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कोठीभार पुलिस अपने साथ ले गई। प्रकरण में कार्रवाई जारी है।