
अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी अंजनी यादव रही मौजूद
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।आगामी होली के त्यौहार को लेकर रूपईडीहा थाना प्रागंण में शान्ति कमेटी की एक बैठक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह उपजिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव की उपस्थित में संपन्न हुआ।बैठक का संचालन डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुऐ थाना प्रभारी रूपईडीहा दद्दन सिंह ने बताया कि आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर सारी तैयारी कर लिया गया है।थाना क्षेत्र में होलिका दहन की कुल संख्या 172 है।सभी जगहों के होलिका कमेटी से सारी बात हो गई है सभी समितियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने होली के जुलूस में कम से कम अपने समिति के 10 लड़कों को वालंटियर बनाया जाए जो अपने गले में आई डी डालकर जुलूस को कंट्रोल करेंगे। थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर पिछले समय में हल्का फुल्का विवाद हुआ था उस पर भी विस्तार पूर्वक दोनों समुदायों से बात हो गई है।कही कोई दिक्कत नहीं है चूंकि होली वाले दिन शुक्रवार भी पड़ रहा है और मुस्लिम भाइयों को जुमे की नमाज भी पढ़नी है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमाम से बात हो गई है कि जुमा की नमाज अपने समय से थोड़ा बढ़ा कर पढ़ें। जिससे समाज में कोई सौहार्द न बिगड़ने पाए।रूपईडीहा नगर पंचायत चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य ने क्षेत्र के आए हुए लोगों को होली की बधाई दी।सबको शांति के साथ होली मनाने की अपील की।रूपईडीहा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना कशीद ने लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि रूपईडीहा की सभी मस्जिदों में नमाज का समय जिस समय होती थी उससे बढ़ा दिया गया है उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों से अनुरोध करते हुऐ कहा कि एकदम सही समय पर ही मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ कर अपने घर वापस आ जाए।जिससे समाज में सौहार्द बना रहे।उपजिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव ने लोगो को बताया कि होली को त्यौहार के हिसाब से मनाए।कही कोई विवाद न उत्पन्न होने पाए। डीजे और सिर्फ धार्मिक गाने ही बजे किसी दूसरे समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजे ये होली कमेटी की जिम्मेदारी है।अगर महिलाएं किसी कारण वश बाहर निकलती है तो कोई भी महिलाओं पर रंग न डाले अगर कोई महिलाओं पर रंग डालता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच दुर्गा प्रसाद तिवारी ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के लोगों को आगामी त्यौहार होली,रमजान और ईद की बधाई दी। उन्होंने लोगो को समझाते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिये उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिए।थोड़ा सा ग़म खाइए लेकिन किसी भी तरह अपने बच्चों पर मुकदमा न लिखने दे नहीं तो इसके दूरगामी परिणाम होते है भविष्य चौपट हो जाता है।इसलिए कभी भी धार्मिक आयोजनों को विवादित न बनाए बल्कि इसको आनंदित होकर मस्ती से मनाए ऐसा कृत्य बिल्कुल न करे जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे सभी लोग मिलजुलकर त्यौहार का आनंद ले।इस अवसर पर थाना क्षेत्र के प्रधान बीडीसी सभासदों सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की