महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर साइबर सेल के हेड कांस्टेबल संजय यादव ने साइबर क्राइम अपराध के विषय पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने साइबर क्राइम अपराध से बचने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आये। मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना नहीं दे और कोई आपसे किसी प्रकार की बैंक तथा किसी प्रकार की जानकारी मांगे तो उसके बहकावे में न आये, इसकी सूचना संबंधित स्थानीय थाने को दें।साइबर अपराध से सतर्कता ही बचाव है। इस दौरान शिक्षक महेंद्र कुमार, अंगद यादव ,सर्वेश मिश्रा, सुनील कुमार यादव, प्रियंका शर्मा, गुलशन, निर्मला शर्मा, सुखराम सिंह,शिवम् कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी विमल कुमार यादव, सहित छात्र- छात्राएं मौजूद रहें।