Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनामांकन के प्रथम दिन रुद्रपुर विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रुप में...

नामांकन के प्रथम दिन रुद्रपुर विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रुप में दाखिल हुआ एक नामांकन पत्र ,58 व्यक्तियों द्वारा 107 सेट में आज लिए गए नामांकन पत्र

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 04 फरवरी…

जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के नामांकन के प्रथम दिन जनपद में एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। यह नामांकन पत्र 336-रुद्रपुर विधानसभा से वीर सेन सिंह यादव द्वारा निर्दल प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया गया। आज इस दिन जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से 58 व्यक्तियों द्वारा 107 सेट में नामांकन पत्र लिए गए।
लिए गए नामांकन पत्र के विवरण अनुसार बरहज विधानसभा से 09 लोगो ने इतने ही सेट में, रामपुर कारखाना से 09 लोगो ने 18 सेट में तथा रुद्रपुर विधानसभा से 09 व्यक्तियों द्वारा 20 सेट नामांकन पत्र उम्मीदवारी के लिए लिया गया। इसी प्रकार पथरदेवा से 12 लोगो ने 23 सेट, देवरिया सदर से 08 व्यक्तियों द्वारा 15 सेट, भाटपाररानी से 09 लोगो द्वारा 18 सेट में तथा सलेमपुर विधानसभा के लिए दो व्यक्तियों द्वारा 04 सेट में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र लिया गया। इस प्रकार कुल 107 सेट में 58 व्यक्तियों द्वारा अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र आज लिया गया है।
रुद्रपुर विधानसभा से आज नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्दल प्रत्याशी वीर सेन सिंह यादव ने अपनी सम्पत्तियों के ब्यौरा में 25 हजार नगद, 04 भर सोना कीमत 01 लाख 80 हजार तथा ट्रैक्टर रेनाल्ट, जिस पर 09 लाख का लोन दर्शाया है।
संवादाता रुद्रपुर/देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments