
मुख्य अतिथि रहे क्षेत्राधिकारी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमावर्ती देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज आचार्य नगर रामपुर में एकल विद्यालय के तत्वावधान में राम कथा प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया।आयोजित कार्यक्रम में एकल विद्यालय से सम्बद्ध आचार्यगण सनातन धर्म प्रचारक सहित तमाम समाजसेवी, शिक्षक व पर्यावरणविद उपस्थित रहे।एकल विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए क्षेत्राधिकारी नानपारा पी के सिंह ने कहा कि पौराणिक काल से ही हमारा राष्ट्र सबके सुख दुख की चिन्ता करते हुए धर्मानुरागी रहा है हम सबके साथ मिलकर परिवार एवं समाज के लोगो को सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे तथा समाज में व्याप्त अशिक्षा एवं कुरूतियों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाये ताकि हमारा समाज एवं देश मजबूत व अखंड बना रह सके।प्रभाग व्यास दुर्गेश कुमार ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग चालीस जिलों से आये महिला एवं पुरुष कार्यक्रम में सहभाग कर रहे है। एक मासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए आयोजको ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिभागी गांव गांव मे राम कथा का वचन कर सनातन धर्मावलंबियों को गौरवमयी भारतीय संस्कार एवं संस्कृति से अवगत कराएंगे।कार्यक्रम का संचालन अंचल व्यास श्रवण कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ विचारक अशोक कुमार ,पर्यावरणविद महेन्द्र प्रताप सेंगर ,प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव, प्रवक्ता आयुष वर्मा, किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह, अभियान प्रमुख राधे श्याम ,जगदम्बा पांडेय, एकल विद्यालय से जुड़े पदाधिकारी विनोद कुमार, महेश कुमार, अंकित कुमार, ध्रुव कुमार, कन्हैया ,विनय कुमार, सुश्री शिवांगी, प्रियंका, चमेली ,संघ विचारक सर्वेश कुमार, प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष रुपईडीहा दद्दन सिंह, शिवराज सिंह , राम रतन साहू समेत तमाम पदाधिकारी व समाज सेवी उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सनातन धर्म के प्रभावी प्रचार प्रसार का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार