Friday, November 14, 2025
HomeHealthदेवरिया में 19 सितम्बर को सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया जाएगा आयोजन

देवरिया में 19 सितम्बर को सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया जाएगा आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.) ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे कार्यालय परिसर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, देवरिया में सैनिक पुनर्मिलन समारोह (रैली) का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर ब्रिगेडियर एम.एस. बेन्स, स्टेशन कमांडर, जीआरडी गोरखपुर मुख्य अतिथि तथा ब्रिगेडियर अतुल कुमार, सेना मेडल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश, लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समारोह में पूर्व वरिष्ठ सैन्य अधिकारीगण एवं जनपद देवरिया के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगभग 300 भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के सम्मिलित होने की संभावना है।
समारोह के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों, द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं वीर नारियों के कल्याणार्थ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें ईसीएचएस द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप, मोबाइल सीएसडी कैंटीन, स्वरोजगार से संबंधित जानकारी तथा विभिन्न विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments