Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में तत्काल समुचित इमरजेंसी इलाज के अभाव में अधेड़ की...

सड़क दुर्घटना में तत्काल समुचित इमरजेंसी इलाज के अभाव में अधेड़ की मौत

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सुंदर पार महूंववा निवासी करीब 45 वर्षीय अधेड़ दीपक चौहान जिनकी कुल तीन संताने थी जिसमें एक बड़े लड़के की उम्र करीब 19 वर्ष एवं दूसरे नंबर की बेटी है जिसकी उम्र करीब 17 , एवं तीसरे नम्बर के बेटे की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। वहीं मृतक दीपक की ससुराल बख्शीगांव उर्फ कुर्मवली में बताई गई है। जो 24 अप्रैल गुरुवार के दिन अचानक सड़क दुर्घटना में पेड़ से टकरा कर घायल हो गए थे जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा पर ले जाया गया तो था। किंतु स्थानीय स्तर के सरकारी सीएचसी एवं पीएचसी चिकित्सालयों पर इस प्रकार के गंभीर किस्म के दुर्घटना के शिकार आकस्मिक मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था तक राज्य सरकार द्वारा बनकटा क्षेत्र को नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है।
होने को तो इस ग्रामीण क्षेत्र में कहने मात्र के लिए सीएचसी एवं पीएचसी दोनों ही जरूर है। किंतु जैसे कहने मात्र को ही हैं जो कि सीएचसी बनकटा भुंडवार 32 बेड अस्पताल है, जबकि वहीं पीएचसी अस्पताल भैसही भी कुछ ही दूरी पर मौजूद है। किंतु फिर भी यहां इन अस्पतालों पर भी समुचित चिकित्सक आकस्मिक चिकित्सा इलाज हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर सरकार द्वारा अभी तक सुलभ नहीं हो पाए हैं। जो सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलते हुए सरकारी लापरवाही के कारक बने हुए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के इन अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती नहीं रहने एवं दुर्घटना के शिकार जनों के लिए आकस्मिक चिकित्सा विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज को अक्सर रेफर किए जाने की खबर सामने आती रहती हैं। जो कि आए दिन ही रेफर मरीज की बीच रस्ते में ही जान चली जाती है।वहीं रेफर कीए जाने की परम्परा से बाज आने की हिदायत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज निरंतर दिखाई देतेहैं।संसाधन के अभाव में भाटपार रानी तहसील के बनकटा ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीणों को रेफर सिस्टम की मार झेलने में अक्सर ही अपनी जान गंवा कर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। जिसने आज एक और इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब दीपक चौहान 45 की जान बीच रास्ते ही रेफर की मार झेलने में ही चली गई हैं। खबर सूत्रों से।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments