Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatमांगो को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौपा पत्रक

मांगो को लेकर अधिशासी अधिकारी को सौपा पत्रक

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कैंप कार्यालय तहसील बाईपास रोड बरहज पर एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें 24/12/2025 के नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को दिए गये ज्ञापन व उनके द्वारा दिए गये आश्वासन पर चर्चा की गई ।
चर्चा में तय हुआ कि अधिशासी अधिकारी से मिलकर पुछा जाए कि सड़क बनाने मे आने वाली सारी खामियां ज़ब दूर कर ली गयी थी और पैसा रिलीज कर दिया गया है तो सड़क निर्माण में विलंब का क्या कारण है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय समानता दल का एक प्रतिनिधि मण्डल अधिशासी अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा लेकिन वह नहीं मिली । इस दौरान खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव कामरेड विनोद कुमार सिंह ने दूरभाष से अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप से बात की अधिकारी ने बताया की जल्द ही टेंडर कर काम शीघ्र चालू कराया जाएगा । विनोद कुमार सिंह ने अधिकारी को उनके वादे को याद कराया तो उन्होंने कहा कि मान्यवर आपको लगता है मेरे वजह से विलंब हो रहा है। तो ऐसा नहीं ।
कामरेड विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यदि 15 दिन में कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे । इसकी सारी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी की होगी ।
प्रतिनिधि मण्डल में विनोद कुमार सिंह राज्य सचिव खेत मजदूर यूनियन, संजयदीप कुशवाहा प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल ,अरविंद कुशवाहा जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देवरिया, राम ध्यान प्रधान, राजेन्द्र पाल, आजाद अंसारी, सुजीत, मान सिंह कुशवाहा, विजय प्रताप,हरिकेश प्रताप शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments