
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सपा कार्यकर्ताओं ने निम्नलिखित मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बरहज को सौंपा।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी बेचू लाल के नेतृत्व में बरहज विधानसभा में व्याप्त समस्याओं के अंतर्गत सात सूत्रीय मांगो पर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।इस दौरान चौधरी बेचू लाल ने कहा कि आज बरहज विधानसभा में तमाम समस्यायें है, जिनसे आमजनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीपे का पुल न लगने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पक्के पुल के कार्य मे तेजी लाई जाय, चौड़ीकरण सड़क में विस्थापित भूमि का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाय, और विधानसभा में जर्जर पड़ी सड़को को को दुरुस्त कराया जाय।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरे राम चौधरी, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अंबिका यादव, श्रीकांत यादव, संतोष यादव, राम दुलारे यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
