
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता और एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंकर प्रदर्शन किया। आदित्य शुक्ला ने कहा की छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए हम क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहें है। उसी क्रम में बुधवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया है। लगातार गोरखपुर विश्वविद्यालय के आम छात्रों का हमें छात्र संघ चुनाव बहाली के मुद्दे पर समर्थन प्राप्त हो रहा है। छात्र संघ से निकले लोग आज देश के बड़े पदों पर आसीन है, देश के रक्षा मंत्री छात्र राजनीति से निकले है। ऐसे में गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली होनी चाहिए। इस दौरान प्रशांत पाण्डेय, रिशु दूबे, अरमन खान, शेखर यादव, ऋषभ सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहें।