February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट परिसर में नये वर्ष पर मिलन समारोह का किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी, अधिवक्तागण एवं कलेक्ट्रेट के कार्मिक शामिल हुए और नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समारोह के माध्यम से सम्मानित अधिवक्तागण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य बेहतर संवाद स्थापित होगा, जिससे जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में जन एवं शासन की नीति के अनुरूप जनपद वासियों के हित में बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीआरओ रजनीश राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बार के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र श्रीवास्तव, प्रीतम मिश्रा, संदीप मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह, रामानुज शुक्ला, संजय मिश्रा, राजन शुक्ल,सूर्य नारायण गुप्ता, राम नक्षत्र, रजनीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित थे।