Sunday, January 25, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता...

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके अंतर्गत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कर प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापना पर सब्सिडी, प्रशिक्षण तथा बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके आवासों पर सोलर पैनल स्थापना की जानकारी ली गई, जिसमें ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री आशीष मिश्रा एवं आरटीओ विभाग के श्री महमूद अहमद द्वारा अपने घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने की जानकारी दी गई।अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर उनके द्वारा जारी लाइसेंस धारकों के आवासों पर सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित किया जाए। जिला आबकारी अधिकारी को शराब दुकानों के लाइसेंस धारकों के साथ-साथ विभाग में कार्यरत सभी निरीक्षकों के घरों पर भी सोलर पैनल लगवाने के निर्देश दिए गए।

रेलवे अंडरपास में पानी से मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों में कार्यरत अध्यापकों एवं विभाग से जुड़े कर्मचारियों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को जनपद की वाहन एजेंसियों एवं उनसे जुड़े कार्मिकों को भी योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कर स्वच्छ एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे विद्युत की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments