July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संचारी रोग और कुपोषण से बचने के लिए डीएम की अध्यक्षता में की गई एक बैठक

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ की अध्यक्षता में जुलाई माह की प्रस्तावित संचारी रोग अभियान के तहत एक बैठक की गई । जिसमें एक विभागीय टास्क फोर्स का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में संबंधित सहभागी सहयोगी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक में संचारी रोग से संबंधित बचाव के लिए 1 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक अभियान चलाया जाएगा और गांव गांव सर्वे भी किया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम जिसमें पोषण से कुपोषित बच्चों के लिए 17 जुलाई2023 से 30 जुलाई 2023 तक दस्तक अभियान के तहत गांव-गांव, गली- गली, मोहल्ले-मोहल्ले में आशाओं द्वारा मच्छरों से बचाव व रोकथाम संबंधित जानकारी दी जाएगी व दवा का छिड़काव भी किया जाएगा, जिससे आगामी जुलाई माह में किसी प्रकार का कोई संचारी रोग उत्पन्न न हो।