संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित परीक्षा चयन समिति एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रों का चयन शासन द्वारा संशोधित मानको के अनुसार चयन किया जाय तथा चयनित परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा एल0आई0यू0 द्वारा सत्यापन के पश्चात ही जनपदीय परीक्षा समिति द्वारा चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 27.06.2024 तक अवश्य उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ को प्रेषित किया जाय। परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की सम्पूर्ण तैयारी अभी से ही प्रारम्भ कर दी जाय जिससे परीक्षा सम्पन्न कराये जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रश्नगत परीक्षा हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किये जाने एवं परीक्षा सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन द्वारा संशोधित मानकों से अवगत कराया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण शासनादेश में निर्धारित संशोधित मानकारूप ही किया जाय ऐसे विद्यालयों को कदापि परीक्षा केन्द्र हेतु चयनित न किया जाए जो विगत की परीक्षाओं में संदिग्ध व विवादित रहे हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रमेश चंद, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेहदावल अरुण कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्या राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज सबीहा मुमताज, सूचना अधिकारी सरोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि