जी बी सी 5.0 के अंतर्गत जनपद को मिला दो हजार करोड़ का लक्ष्य
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जी बी सी 5.0 का आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में किए जाने की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है, और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम सबकी सहभागिता जरूरी है। इसके लिए बुनियादी ढांचे, निवेश, उद्योग, टेक्नोलॉजी और पर्यटन पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जी बी सी 5.0 का आयोजन माह नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में कराया जाना है। इस राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण आयोजन में औद्योगिक विकास, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा निवेश संवर्द्धन के प्रति प्रदेश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया जाना है ताकि निवेशकों को प्रदेश में अधिकाधिक निवेश हेतु आकर्षित किया जा सके।
ये भी पढ़ें – “पोषण भी – पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
उन्होंने बताया कि जनपद हेतु ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का लक्ष्य दो हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिसमें जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, जिला उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण चिकित्सा, शिक्षा विभाग, हथकरघा वस्त्र उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को लक्ष्य पूरा करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि निवेश करने वाले लोगों का भरपूर सहयोग करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि जो भी निवेशक अपना आवेदन बैंक में करता है, उसका प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करें।
उद्योग मित्र मोहसिन ने बताया कि किसी भी निवेशक को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका भरपूर किया जाएगा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अभियंता विद्युत भुवन राज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पारदर्शी तरीके से हुआ फसल आकलन कार्य, धान की उपज 16.350 किलोग्राम दर्ज
