
लगाए गए पौधों की देख-रेख करेंगे अधिकारी/कर्मचारी
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभाकक्ष में समस्त कार्यालयाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विभाग अपने स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से विकास भवन परिसर में अपने माता के नाम से एक-एक वृक्षारोपण करेंगे, तथा उसकी देख-रेख भी स्वयं करेंगे। यदि लगाए गए वृक्षों की मृत्यु होती हैं तो उसके स्थान पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को पुनः वृक्षारोपण करना होगा तथा समस्त लगाए गए वृक्षों का सत प्रतिशत बचाव किया जाना भी हम सब की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने बताया कि धरती पर वृक्ष न केवल पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि प्रत्येक जीव के लिए प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध कराते हैं। जहां अधिक वृक्ष होते हैं, वहां प्रकृति आपदाएं कम आती हैं। वृक्ष हमें न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार, ए.आर. कोऑपरेटिव जगदीश प्रसाद वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक, अपर निर्वाचन अधिकारी होरीलाल, अरुण कुमार यादव, प्रशांत राय, संतोष कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह सहित हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।
