शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गढ़िया रंगीन में थाना अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने भगवान श्रीराम जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को बैठक की,जिसमे कई ग्राम पंचायत के प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद, रामशंकर गुर्जर, शैलेंद्र सिंह, अनमोल यादव, पवन सक्सेना,आदि उपस्थित हुए।
बैठक में अयोध्या में हो रहा भव्य श्री राम जन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से संबंधित पत्रक, श्री राम जन्मभूमि मन्दिर चित्र एवं पूजित अक्षत के साथ सभी को 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह किया गया।
लोगों से की अपील किया गया कि इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाए और घर घर मे दिए जलाये,और खुशियां मनाए।इस बैठक में क्षेत्र के आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।