Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेयरहाउस परिसर में आयोजित हुई बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेयरहाउस परिसर में आयोजित हुई बैठक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। निर्वाचक नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम/वीवीपैट गोदाम के मासिक निरीक्षण से पूर्व वेयरहाउस प्रांगण में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के सभी सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों – 357-बेल्थरा रोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया से संबंधित सामान्य सूचनाएं साझा की गईं। इनमें मतदान स्थल, मतदान केन्द्रों की संख्या, निर्वाचकों की संख्या, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो सहित 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन पश्चात मतदेय स्थलों की संभावित वृद्धि संबंधी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई को हुई पिछली बैठक में राजनैतिक दलों से विधानसभावार/बूथवार बीएलओ नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बीरबल राम ने जानकारी दी कि उनकी पार्टी ने सूची उपलब्ध करा दी है। अन्य दलों से भी शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बीएलओ नियुक्त होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी और निर्वाचक नामावली को अधिक शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि पंचायत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन हो चुका है। अब बीएलओ घर-घर जाकर 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पात्र निर्वाचकों के नाम जोड़ने तथा मृतक/अनर्ह/डुप्लीकेट नाम विलोपित करने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को पारदर्शी बनाने में राजनैतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments