
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है । इसी क्रम में भीषण गर्मी में लाइन में कार्यरत कर्मचारियों की स्वास्थ्य की कुशलता हेतु, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर जे चौधुरी के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा गुरुवार को वाराणसी सिटी- भटनी-छपरा रेल खण्ड पर स्थित औड़िहार डेमू शेड में रेलवे कर्मचारियों हेतु बृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया ।
मंडल चिकित्सालय वाराणसी सेक्शन में कार्यरत रेल कर्मचारियों के कार्यस्थल पर पहुँचकर उनको गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं सुलभ कराने के लिए फील्ड में जाकर रेल कर्मियों के लिऐ बृहद स्वास्थ्य का परीक्षण का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है, इसी क्रम में गुरुवार को औड़िहार जंक्शन जो की बलिया,जौनपुर एवं मऊ रेल खण्ड को जोड़ने वाला जंक्शन स्टेशन है, पर आयोजित बृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर का औपचारिक शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा शिविर का फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन सेट अभिषेक राय,सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन शेट एक के श्रीवास्तव, डेमू शेड के कर्मचारी एवं मंडल चिकित्सालय की मेडिकल टीम उपस्थित थी ।
इस बृहद स्वास्थ्य जाँच शिविर में डेमू शेड एवं औड़िहार स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं सेवानिवृत्त लाभार्थियों ने भाग लिया। इस जाँच शिविर के दौरान रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण में लम्बाई, बीपी, वजन, शुगर और ईसीजी इत्यादि चेकअप के लिए मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय वाराणसी से आई मेडिकल टीम के द्वारा किया गया है, जिसमें विशेष रुप से डा० रुप ज्योति चौधरी / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० मोनिका शुक्ला /वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी(स्त्री रोग) एवं डा० ए० के० गुप्ता मंडल चिकित्साधिकारी (हड्डी रोग) द्वारा कर्मचारियों का चेकअप किया गया। जांच के दौरान सभी लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार उनके रोग के बारे बताया गया, समुचित सलाह एवं आवश्यक दवाएँ दी गई एवं स्वास्थ्य जीवन के लिए उपयोगी पोषण एवं व्यायाम के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त वृहद् स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा औड़िहार रेलवे स्टेशन पर कुल 93 लाइन कर्मचारियों का ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी. तथा कद और वजन मापा गया, जिसमें 07 कर्मचारियों को हाई बी.पी./हाइपर टेंशन एवं 03 कर्मचारियों को हाई शुगर से पीड़ित होने का पता चला, मंडल के चिकित्सकों द्वारा रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार हेतु गहन परामर्श एवं आवश्यक दवाएं दिया गया ।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार