सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने साहनी परिवार के पूरे आशियाने को कुछ ही मिनटों में राख कर दिया। धर्मेंद्र साहनी पुत्र भूमंडल साहनी, हरिंद्र साहनी, शत्रुध्न साहनी, जनार्दन साहनी और अनिरुद्ध साहनी की रिहायशी झोपड़ी में भड़की आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। आग पर काबू करने का ग्रामीणों द्वारा हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन तब तक घर का हर सामान जलकर खाक हो चुका था।
ये भी पढ़ें –दलित बस्ती में जल- जमाव ,जिम्मेदार बेखबर
परिवार के लोगों ने बताया कि अगले महीने घर में शादी थी, जिसके लिए खरीदे गए सोने-चांदी के गहने, नए कपड़े, घरेलू उपयोग की पूरी सामग्री और लगभग 10 क्विंटल गेहूं-धान आग की लपटों में स्वाहा हो गए। घटना के समय पूरा परिवार गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गया हुआ था, तभी आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी मलबे में बदल गई।
ये भी पढ़ें –जनसेवा के प्रति समर्पित हियुवा नेता सुभाष त्रिपाठी नहीं रहे, गांव में उमड़ा जनसैलाब
आग से प्रभावित साहनी परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और मजदूरी कर जीवन यापन करता है। परिवार के पास पक्का मकान भी नहीं है, ऐसे में अचानक लगी आग न केवल उनकी मेहनत की कमाई छीन ले गई, बल्कि उन्हें पूरी तरह बेघर भी कर दिया है। परिवार ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।
ये भी पढ़ें –सड़क हादसे मे ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं की मौत सात लोग गंभीर रूप से घायल
यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अग्निशमन वाहन पहुंच जाता, तो नुकसान को कम किया जा सकता था। पीड़ित परिवार पुनर्वास और आपदा राहत के लिए प्रशासन की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहा है।
एसडीएम कोर्ट के आदेश से निरस्त हुआ 30 साल पुराना फर्जी इंद्राज विधायक की शिकायत…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। वीर अमर शहीद स्व. कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ…
आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के माननीय मंत्री तथा जनपद प्रभारी…
शीतला माता मंदिर परिसर में हुई संगठन की अहम बैठक, ब्राह्मण महापंचायत में एकजुटता की…
लापरवाही पर वेतन से रिकवरी और नोटिस देने के आदेश बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार…
भीषण सड़क हादसे में पीआरवी-6278 बनी देवदूत, ‘पीआरवी ऑफ द डे’ से सम्मानित गोरखपुर (राष्ट्र…