प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 15 टेंट और आसपास की करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
शाम करीब छह बजे शिविर से अचानक धुएं का घना गुबार और आग की लपटें उठती दिखीं। तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना के समय शिविर के अलग-अलग टेंटों में 50 से अधिक कल्पवासी मौजूद थे, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। करीब चार किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई देता रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद माघ मेला प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
माघ मेला में भीषण आग, 15 टेंट व 20 दुकानें जलीं
RELATED ARTICLES
