Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ की मदीना कॉलोनी में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं...

मेरठ की मदीना कॉलोनी में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं से दमा घुटा; दमकल की चार गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक टायर गोदाम में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। घनी आबादी वाले इलाके में धुएं का गुबार इतना फैल गया कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोग किसी अनहोनी की आशंका में घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

जानकारी के मुताबिक, सुल्तान और सुलेमान नामक व्यक्तियों का यह गोदाम आबादी के बीच स्थित है, जहां पुराने टायरों को रबर चढ़ाकर नया बनाया जाता था। दोपहर करीब दो बजे अचानक आग भड़क उठी। गोदाम मालिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया।

सूचना पर एफएसओ रामकृपाल सिंह दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता देखकर दो और गाड़ियां मंगाई गईं। फायर ब्रिगेड टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एहतियातन इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई और पुलिस ने भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मदीना कॉलोनी और लिसाड़ीगेट क्षेत्र में आबादी के बीच अवैध गोदाम चलाए जा रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। रविवार को भी तीन कूड़े के गोदामों में आग लग चुकी थी।

एफएसओ रामकृपाल सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments