Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedमतदाता सूची शुद्धिकरण का महाअभियान शुरू, 2.68 लाख मतदाताओं की होगी गहन...

मतदाता सूची शुद्धिकरण का महाअभियान शुरू, 2.68 लाख मतदाताओं की होगी गहन जांच


एसआईआर के तहत घर-घर सर्वे, विशेष शिविर और ऑनलाइन सुविधा

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत पंदह, नवानगर एवं आंशिक मनियर ब्लॉक क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची शुद्धिकरण का महाअभियान प्रारंभ कर दिया गया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नियमावली के आलेख का प्रकाशन करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस महाअभियान के अंतर्गत कुल 2,68,989 मतदाताओं की मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्ध किया जाएगा। इनमें 1,48,137 पुरुष तथा 1,20,851 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और वहीं दूसरी ओर फर्जी, अपात्र अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को चिन्हित कर हटाया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित स्थल पर किया गया, जिसमें प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी शुद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला एक सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची ही होती है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे कराया जाएगा, जिससे वास्तविक मतदाताओं का सत्यापन हो सके। इसके साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम में संशोधन, नाम विलोपन तथा पते में सुधार के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सकें।अधिकारियों ने बताया कि युवाओं, महिलाओं एवं वंचित वर्गों को विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा, जिससे उनका नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार, विद्यालयों, पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने का संकल्प लिया। प्रशासनिक अमले का मानना है कि यह अभियान न केवल आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाएगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की अधिकतम भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दुर्गेश प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी पंदह अनुप कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर पंकज सिंह, खंड विकास अधिकारी नवानगर विनोद कुमार विंद, खंड विकास अधिकारी पंदह, पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल राय, चकबंदी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments