Saturday, December 20, 2025
Homeबिहार प्रदेशगोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी, माता का सोने...

गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी, माता का सोने का मुकुट व चांदी की छतरी लेकर फरार हुए चोर

गोपालगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में बीती रात भीषण चोरी की वारदात सामने आई है। नकाबपोश चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर माता का सोने का मुकुट, चांदी की छतरी और लाखों रुपये मूल्य के सोने के हार की चोरी कर ली। घटना के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11:30 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर परिसर की चारदीवारी फांदकर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने गैस कटर की मदद से गर्भगृह का ताला तोड़ा और वहां स्थापित मां थावे दुर्गा के बहुमूल्य आभूषणों को कुछ ही मिनटों में समेट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसी रास्ते से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि घटना के समय इलाके में घना कोहरा और धुंध छाई हुई थी, जिससे दृश्यता लगभग शून्य थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें – अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की संशोधित समय-सारिणी जारी

थावे दुर्गा मंदिर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस चोरी में शामिल अपराधियों को जल्द ही पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments