December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के प्रयास से टला बड़ा हादसा

बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रुद्रपुर रोड के नजदीक इलाहाबाद बैंक/इंडियन बैंक में शॉर्ट सर्किट होने से बैंक में लगाए गए विधुत केबल विस्फोटक के साथ धु धु कर जलने लगा जिसको देख बैंक में अफरा-तफरी मच गया, और बैंक धुंए से भर गया था इस स्थिति को देख बैक मैनेजर व कर्मचारि सकते में आ गए,ततपश्चात इसकी सूचना किसी ने थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र को दिया, थाना अध्यक्ष के त्वरित प्रयास से विद्युत कनेक्शन कटवाया गया,तब जाकर सबको शांति मिली,
इंडियन बैंक में शॉर्ट सर्किट होने पर बैंक में उपस्थित लोगों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगातार बैंक में हो रहे शार्ट सर्किट की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु विधुत विभाग के अधिशासी अधिकारी सचिन सिन्हा एवं सहायक अभियंता रोहित पाण्डेय के द्वारा लोगों का फोन नहीं उठाया गया, ततपश्चात इसकी सूचना थाना अध्यक्ष बरहज को दी गई सूचना प्राप्त होते ही जयशंकर मिश्रा ने विधुत विभाग को फोन कर विधुत सप्लाई बंद कराया जिससे कि बड़े हादसे को टाला गया, और बड़े सूझबूझ के साथ लोगों को दूसरे रास्ते से बैंक से बाहर निकाला गया। क्षेत्राधिकारी बरहज पंचम लाल एवं थाना अध्यक्ष भरत जयशंकर मिश्र के द्वारा घटना का आधे घंटे तक निरीक्षण किया गया लेकिन लगातार फोन करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा वहां की लाइट तो काट दी गई किन्तु समाचार लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचे विधुत विभाग के अधिकारी।